अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी कार, बाल-बाल बची जान
अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी कार, बाल-बाल बची जान
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित निराला एस्टेट सोसायटी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जाकर टकरा गई। इस घटना के समय सड़क पर टहल रहे लोग बाल-बाल बचे। साथ ही कार के टकराने से लोहे की ग्रिल पूरी तरह उखड़ गई।
सोसायटी के निवासियों के अनुसार एक स्थानीय युवक देर रात गेट नंबर 1 से सोसायटी में प्रवेश कर रहा था। अचानक किसी दूसरे व्यक्ति के सामने आने पर उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर पर चला गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में जाकर टकरा गई। जिससे दुकान थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही कार चला रहे युवक को भी कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद आस-पास के निवासियों ने समय रहते कार को रोका और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक निवासी ने कहा कि सोसायटी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बहुत तेजी से कार को सोसायटी के अंदर भगाते है, सोसाइटी कोई रेसिंग स्पॉट नही हैं, सोसाइटी मै छोटे बच्चे, बुजुग लोग घूमते हैं कार धीरे से लाये, 98% सोसाइटी मै कुछ लोग स्पीड से कार चलाते है
पुलिस बोली
थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि क्षेत्रान्तर्गत निराला एस्टेट सोसाइटी में कार संख्या डीएल 7सी डब्ल्यू 5927 अनियंत्रित होकर एक दुकान में टकरा गई थी, जिससे दुकान थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी, कोई भी व्यक्ति को चोट नहीं आई थी। दोनो पक्षों की समस्या का पुलिस द्वारा विधिक निस्तारण किया जा चुका है।