सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट फंसा रहा डिलीवरी ब्वॉय
सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट फंसा रहा डिलीवरी ब्वॉय

अमर सैनी
नोएडा। सूरजपुर साइट सी स्थित शिवालिक होम्स सोसाइटी में शुक्रवार को डिलीवरी ब्वॉय 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। मेंटेनेंस टीम ने कड़ी मशक्कत कर उसको बाहर निकाला। लोगों का आरोप है कि इस दौरान लिफ्ट में लगे सुरक्षा उपकरणों ने काम नहीं किया। टावर में कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था।
सोसाइटी निवासी अरविंद कुशवाहा ने बताया कि वह डी टावर के आठवें फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने दोपहर में ऑनलाइन एप्लीकेशन से भोजन ऑर्डर किया। डिलीवरी ब्वॉय भोजन देने आया। वह नीचे से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ। आठवें फ्लोर पर आकर लिफ्ट अटक गई। काफी देर तक डिलीवरी ब्वॉय ने लिफ्ट का गेट खुलने का इंतजार किया। जब गेट नहीं खुला तो उसने ऑर्डर पर लिखे नंबर पर कॉल कर लिफ्ट में फंसने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस प्रबंधन को सूचित किया। मेंटेनेंस टीम के कर्मचारियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर डिलीवरी ब्वॉय को बाहर निकाला।
लोगों का आरोप है कि सोसाइटी की लिफ्ट में लगे सुरक्षा उपकरण ठीक से काम नहीं करते। डिलीवरी ब्वॉय ने कई बार लिफ्ट में लगे अलार्म को बजाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। एंटी रेस्क्यू सिस्टम भी फेल हो गया। टावर की लॉबी में हर समय गार्ड होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता। हर महीने समय से मेंटेनेंस शुल्क दिया जाता है। इसके बावजूद सुविधाओं का अभाव है।