Noida: नोएडा में स्कूल बस विवाद, स्कूल और निवासी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Noida: नोएडा में स्कूल बस विवाद, स्कूल और निवासी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
नोएडा। सेक्टर-41 में गली से स्कूल बस निकालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के विवाद ने पुलिस को सक्रिय कर दिया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन और स्थानीय निवासी, दोनों पक्षों ने कोतवाली सेक्टर-39 में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सेक्टर-41 निवासी डॉ. दीपक राय ने शिकायत की है कि उनके घर के पास गली संकरी होने के बावजूद श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की बस तेज रफ्तार से निकलती है। इस कारण हादसे का खतरा बना रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस के चलते उनकी कार को भी क्षति पहुंची है। डॉ. राय ने बताया कि 26 नवंबर को बस चालक ने उनके घर के सामने नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य ऋतु श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा कि 26 नवंबर को गली से बस निकलते समय डॉ. दीपक ने विरोध जताया और सड़क पर लेटकर बस का मार्ग अवरुद्ध किया। इसके विरोध में स्कूलकर्मी के साथ अभद्रता भी हुई।
एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही किसी भी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।
यह मामला नोएडा में स्कूल परिवहन और सुरक्षित सड़क उपयोग को लेकर स्थानीय विवादों की गंभीरता को दर्शाता है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





