उत्तर प्रदेश : हापुड़ में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पुलिस लाइन में हुआ भव्य कार्यक्रम

Hapur News : हापुड़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। रात 12 बजे से शहर में लड्डू गोपाल के जयकारे गूंजने लगे और श्रद्धालुओं ने बाल कृष्ण के दर्शन किए। ठाकुरजी को माखन-मिश्री का भोग लगाया गया और मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन चलते रहे।
शहर के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी भीड़
चंडी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सबली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, शाकुंभरी देवी मंदिर, श्रीराम मंदिर और दोयमी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के मंदिरों को भी सजाया और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की।
पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम
पुलिस लाइन में भी जन्माष्टमी का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें एसपी केजी सिंह, डीएम अभिषेक पांडेय और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए। भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय माहौल बना रहा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और शहर के प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बल तैनात किए गए। व्रत रखने वाले भक्तों ने रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद फलाहार कर उपवास पूरा किया। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं और भजनों की धुन से पूरी रात भक्तिमय माहौल बना रहा।