
अमर सैनी
नोएडा।लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इसी दिन गौतमबुद्ध नगर में भी मतदान होगा। वोटिंग के दिन मतदाताओं को अपना पोलिंग बूथ ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वोटर को पोलिंग बूथ का पता बताने के लिए हर वोटर स्लिप पर एक क्यूआर कोड होगा, जिसे मोबाइल से स्कैन करने पर पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
चुनाव के दिन मतदाता अपने पोलिंग बूथ को ढूंढने के लिए इधर-उधर भागते-भटकते रहते हैं। इस दौरान उन्हें पुलिसवालों की डांट भी खानी पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रशासन ने मतदाताओं की परेशानी को दूर करने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा विकसित की है। मोबाइल से इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मतदाता को पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिससे मतदाता आसानी से अपना मतदान कर सकेगा। मतदाताओं के पास पर्चियां पहुंचनी शुरू हो गई हैं। इस बार गौतमबुद्धनगर की पांचों विधानसभाओं से करीब 27.75 लाख मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें महिलाओं की संख्या भी आधी के बराबर है। वहीं, घर से वोट देने की इच्छा जताने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी वोट डाला है।