कालका विधानसभा के बूथ त्रिदेवों का मिला शक्ति रानी शर्मा को समर्थन
बूथ त्रिदेवों ने कहा जीत हासिल करने के लिए दिन रात एक करेंगे ।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया जीत का मंत्र
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में बनेगी तीसरी बार हरियाणा में सरकार।
रिपोर्ट :कोमल रमोला
कालका 8 सितंबर : कालका में चुनावी शंखनाद करने के बाद शक्ति रानी शर्मा लगातार जनसंपर्क बनाने में जुट गयी है वहीं भाजपा कार्यकर्तायों में भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कालका पिंजौर में आयोजित बूथ त्रिदेव संम्मेलन में शिरकत करते हुए आज शक्ति रानी शर्मा ने कालका विधानसभा के लिए अपना विजन बूथ त्रिदेवों व कार्यकर्ताओं के सामने रखा। वहीं कार्यक्रम में मौजूद तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शक्ति रानी शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया
शक्ति रानी शर्मा ने बूथ त्रिदेव कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा मैं तमाम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगी, कालका की प्रगति मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार है जो जो समस्या आप मेरे सामने रखेंगे मैं उसका निवारण करूँगी।आप मेरा साथ देगें,मैं आपके हर सुख दुख में साथ रहूँगी कालका मेरा घर है और कालका की जनता के लिए में हर सुख और दुख की घड़ी में साथ खड़ी रहूंगी।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बूथ त्रिदेवो को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण रूप विश्वास है कालका का पूर्ण रूप से विकास करवाने का काम किया जाएगा औए कालका को नम्बर 1 बनाना हमारा लक्ष्य है।
कालका की जनता को मैं यह कहना चाहता हुन की आप एक विधायक दो आपको एक एमपी फ्री मिलेगा ,मेरे संज्ञान में HMT के कर्मचारियों का मामला आया और मैंने इस मामले में केंद्रीय मंत्री कुमार स्वामी से बात की है और उन्होंने मुझे इस मुद्दे के निपटान का आश्वासन दिया है जल्द इसे पूरा कराया जाएगा। मैंने संसद में इस इलाक़े के मामलों को उठाया है आज रोज़गार का विषय है, ड्रग का विषय है इस पर हम सबको मिलकर लड़ाई छेड़नी की ज़रूरत है ,जो नशे का कारोवार कर हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे उन्हें आठ तारीख़ को कालका छोड़ना पड़ेगा।
जिलाअध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कालका ने भाजपा प्रत्याशी आज हमारे बीच मे आयीं है मै इन्हें व्यक्तिगत नही जानता था पर जब से शक्ति रानी शर्मा जी से मिला हूँ एक बात साफ है कालका के लिए इनसे बेहतर उम्मीदवार नही हो सकता था , अब जब आप लोग इन्हें जानेंगे तो आप भी यही महसूस करेंगे , हम सबको मिलकर कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को जीत दिलवा कर विधानसभा भेजना है
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बूथ त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे हरियाणा की प्रतिष्ठित सीट कालका आने का मौका मिला , शक्ति रानी शर्मा जी भाजपा की उम्मीदवार चुनी गई है , मेरा इनके परिवार के साथ पुराना रिश्ता रहा है , इनके सुपुत्र कार्तिकेय शर्मा कालका के मुद्दे सदन में उठाते रहे है पर अब कार्तिकेय जी इस हल्के मुद्दे जब उठाएंगे तो कालका और प्रदेश में उनकी आवाज गूंजती नजर आएगी।आज भाजपा के हर कार्यकर्ता की आवाज बुलंद है जिनके दम पर भाजपा चुनाव लड़ती है, जितिन प्रसाद ने कहा चुनाव के बाद बिपक्ष ढूंढने से भी नही मिलेगा, भाजपा का बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही जीत सुनिश्चित करने का काम करेगा , कालका में ईवीएम के बटन की आवाज दिल्ली तक सुनेगी।
जितिन प्रसाद ने कहा पार्टी का कार्यकर्ता पार्टी के हितों के लिए जान लगा देता है , इस बार चुनाव के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा बूथ वाइज सामाजिक , सार्वजनिक कामो को कराने का काम किया जाएगा, मंत्री ,विधायक कार्यकर्ताओं की देन है आप लोग शक्ति रानी शर्मा के लिए जुट जाईये हर घर हर गली तक पहुंचने का काम करे ,लोगो से अपील करें शक्ति रानी शर्मा को वोट देने के लिए ।कालका में संगठन और प्रत्याशी की ताकत का मिश्रण देखेने को मिलेगा और यह सीट रिकार्ड तोड़ वोट्स से भाजपा जीतेगी।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रशाद, भाजपा प्रत्याशी कालका शक्ति रानी शर्मा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद डॉक्टर सिकंदर, वीरेंद्र राणा,पुरुषोत्तम गुलेरिया, कृष्ण लाम्बा, नरेश सेन, श्याम लाल बंसल, नराता राम, भुवनजीत सिंह, मदन धीमान , सुखबीर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, भाग सिंह दमदमा, प्रेम राणा , हरीश मोंगा , पूनम कोहली, संजीव कौशल, विनोद स्वर्णी,सुनील धीमान, इंद्र कुमार इतियादी मौजद रहे ।