Delhi Crime: शाहदरा में नौकर ने की 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

Delhi Crime: शाहदरा में नौकर ने की 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शाहदरा जिले में एक करोड़ की बड़ी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। शाहदरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद कर ली है। डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उड़ीसा निवासी रोहित कुमार मलिक और सुरेश मलिक उर्फ नागार्जुन के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता संजय गुप्ता ने 15 मार्च को एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 3-4 दिन पहले उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नागार्जुन को नौकर रखा था। 14 मार्च को जब पूरा परिवार होली मनाने गुड़गांव गया हुआ था, तब नागार्जुन घर पर अकेला था। 15 मार्च को दोपहर 3 बजे जब परिवार लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि नौकर ने 6 लाख रुपये नकद, 5 हीरे के हार, 5 सोने के हार, 4 सोने की चेन, 11 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी सोने की चूड़ियां और स्कूटर चोरी कर लिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा पुलिस की क्रैक टीम, स्पेशल स्टाफ और एसटीएफ ने जांच शुरू की। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई गई। जांच में पता चला कि मकान मालिक ने नौकर का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने लाडो सराय के घनी आबादी वाले इलाके में छापेमारी कर सुरेश मलिक उर्फ नागार्जुन को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर रोहित कुमार मलिक को भी पकड़ लिया गया।
आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें 5 हीरे के सेट, 11 सोने की चूड़ियां, 10 सोने की अंगूठियां, 4 सोने की चेन, 6 पेंडेंट, 4 घड़ियां, 7 चांदी की पायल, 1 हीरे का मंगलसूत्र, 26 बिछवे, 6 चांदी के कड़े, 1 चांदी का कंगन, 2 चांदी के सिक्के, 1 चांदी का डमरू, 1 मोतियों की माला, 1 चांदी की डोर बंधाई, 33 हजार रुपये नकद और चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी शामिल है। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई