उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: बाउंड्री के पोल तोड़कर जमीन कब्जाने का प्रयास, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: बाउंड्री के पोल तोड़कर जमीन कब्जाने का प्रयास, केस दर्ज

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र के अटौर गांव में बाउंड्री वाल के पोल तोड़कर जमीन कब्जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने एक व्यक्ति पर फावड़े से हमला कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में रहने वाले सूर्यभान का कहना है कि अटौर गांव के खसरा संख्या 1391, 1317 और 1392 में उनकी जमीन है। राजस्व विभाग से जमीन की नापतौल कराकर उन्होंने बाउंड्री वाल के पोल लगवाए थे। आरोप है कि दो फरवरी को असालतपुर गांव निवासी अंकित त्यागी, कपिल त्यागी, अमित त्यागी, बृजेश त्यागी, टिंकू, सुशील, लीलू, तरूण कुमार, राहुल त्यागी, अमित झा, अलाउद्दीन अपने अज्ञात साथियों के साथ डीसीएम से आए और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने जमीन न छोड़ने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी। सूर्यभान का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने बाउंड्री वाल के पोल तोड़ दिए और उन्हें डीसीएम में लादकर ले जाने का प्रयास किया। पीड़ित के मुताबिक पोल ले जाने का विरोध करने पर आरोपियों ने संतोष पर फावड़े से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं चार मुकदमे

सूर्यभान का कहना है कि आरोपी भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं, जो जमीनों पर कब्जे करते हैं। वह आरोपियों के खिलाफ पूर्व में चार केस दर्ज करा चुके हैं। वर्ष 2019 में एक केस साहिबाबाद, 2023 में दो मुकदमे टीला मोड़ तथा वर्ष 2024 में एक मुकदमा नंदग्राम में दर्ज कराया गया। नई घटना के संबंध में सूर्यभान ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button