Semicon India 2025: पीएम मोदी बोले- सेमीकंडक्टर मिशन और नई DLI योजना के अगले चरण पर काम जारी
Semicon India 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन और नई DLI योजना के अगले चरण पर काम कर रहा है। जानिए पूरी जानकारी।

Semicon India 2025 में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन और नई DLI योजना के अगले चरण पर काम कर रहा है। जानिए पूरी जानकारी।
Semicon India 2025: सेमीकंडक्टर मिशन पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को Semicon India 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भारत सेमीकंडक्टर मिशन और डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना के अगले चरण पर काम कर रही है।
Semicon India 2025: डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार हैं महत्वपूर्ण खनिज
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने क्रिटिकल मिनरल मिशन पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश दुर्लभ पृथ्वी खनिजों (Rare Earth Minerals) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सेमीकंडक्टर मिशन का अगला चरण
मोदी ने कहा,
“हम भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण पर काम कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब भारत में बनी सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी।”
नई DLI योजना होगी विस्तारित
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार अब नई DLI योजना (Design Linked Incentive Scheme) को विस्तृत आकार देने जा रही है। इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है।
क्यों अहम है सेमीकंडक्टर मिशन?
-
डिजिटल इंडिया और 5G/6G टेक्नोलॉजी के लिए मजबूत आधार
-
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता
-
हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप्स को बढ़ावा
-
वैश्विक सप्लाई चेन में भारत की स्थिति मजबूत
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई