दिल्ली

Seelampur Murder Case: सीलमपुर में दिन निकलते ही सनसनी, पति ने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचकर किया खुलासा

Seelampur Murder Case: सीलमपुर में दिन निकलते ही सनसनी, पति ने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचकर किया खुलासा

रिपोर्ट: रवि डालमिया

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से रविवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। इलाके की झुग्गियों में रहने वाले एक शख्स ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। पुलिस टीम तुरंत आरोपी के बताए पते पर पहुंची, जहां 24 वर्षीय महिला का शव कमरे की ज़मीन पर खून से लथपथ पड़ा मिला। इसके बाद अपराध शाखा और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना सीलमपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह खौफनाक कदम उठाया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के असली कारणों की तहकीकात की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

 

Related Articles

Back to top button