Delhi Vote Counting: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी, 19 केंद्रों पर होगी गिनती

Delhi Vote Counting: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी, 19 केंद्रों पर होगी गिनती
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना 19 केंद्रों पर होगी, जहां सुरक्षा के लिए बहु-स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के जवान करेंगे। प्रत्येक केंद्र पर सीएपीएफ की दो कंपनियां तैनात रहेंगी और कुल 38 कंपनियां दिल्ली में तैनात की गई हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी के पास होगी।
मतगणना केंद्रों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और केवल जांच के बाद ही काउंटिंग ऑब्जर्वर और कर्मियों को अंदर जाने की अनुमति होगी। किसी को भी मोबाइल फोन अंदर लाने की इजाजत नहीं होगी। श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराना है। लोगों को मेटल डिटेक्टर से भी गुजरना होगा।