दिल्ली

दिल्ली के ‘होटलगंज’ में सीलिंग की कार्रवाई तेज, 536 होटलाें को NGT ने भेजा नोटिस, संचालकों ने किया सड़क जाम

दिल्ली के ‘होटलगंज’ में सीलिंग की कार्रवाई तेज, 536 होटलाें को NGT ने भेजा नोटिस, संचालकों ने किया सड़क जाम

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

पहाड़गंज गेस्ट हाउस ओनर एसोसिएशन के द्वारा आज जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सभी होटल व्यवसाईयों ने पहाड़गंज में चौक पर चक्का जाम कर दिया और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन होटल व्यापारियों का कहना है कि एनजीटी के आदेश के चलते इनके होटल में बोरवेल को सील किया जा रहा है। जिसकी वजह से नाराज होटल व्यवसाईयों ने आज पहाड़गंज मीन चौक को जाम कर दिया। नाराज होटल व्यावसायिक कहना है कि अचानक इस फैसले से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। होटल व्यवसाय में जमकर सरकार के खिलाफ नारीबाजी करते हुए अपना अवकाश प्रकट किया। उनका कहना है कि अगर एक भी होटल में बोरवेल सेल होगी। तो हम सड़क से लेकर रेल भी तक का चक्का जाम करेंगे। लोगों का कहना है कि हमारे व्यवसाय पर संकट खड़ा हो गया है। अगर इस कानून को वापस नहीं लिया तो हम आत्मदाह भी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button