दिल्ली
Delhi School Wall Collapse: दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बारिश के बीच गिरी स्कूल की दीवार, 7 से 8 कारें दबीं

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बारिश के बीच गिरी स्कूल की दीवार, 7 से 8 कारें दबीं
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके न्यू कोंडली में एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से एंबुलेंस के सहित 9 गाड़ियों को नुकसान हुआ है सभी गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है एंबुलेंस के मालिक का कहना है कि यह दीवार अभी कुछ दिन पहले ही रिपेयर की गई है यह दीवार पहले टेढ़ी हो रखी थी अगर देखा जाए तो इस दीवार को पूरी तरह से तोड़कर दोबारा बनाना चाहिए था लेकिन सरकारी काम के चलते इस दीवार को वैसे ही रिपेयर करके चले गए दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को यह दीवार झेल नहीं पाई और यह पूरी दीवार गिर गई गनीमत यह रही की कोई भी व्यक्ति इसके चपेट में नही आया।