उत्तर प्रदेश
Noida Rain: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में मोसम हुआ सुहाना, बारिश के कारण शहरवासियों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में मोसम हुआ सुहाना, बारिश के कारण शहरवासियों को गर्मी से मिली राहत
रिपोर्ट: अमर सैनी
दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर बारिश होने से आसमान में बादल छा गए. पूरा दिल्ली-एनसीआर में अंधेरा छा गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक हो चुकी है. बीते दिनों मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद को पानी-पानी कर दिया था. मौसम विभाग ने अब आज से आने वाले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, यानी यह बारिश लोगों के लिए राहत की जगह आफत बन सकती है.