नई दिल्ली, 16 अक्तूबर : वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी अब कार्यस्थल पर ही अपने छोटे बच्चों की देखभाल कर सकेंगे। इस संबंध में बुधवार को अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक अत्याधुनिक ‘क्रेच’ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा, इस क्रेच का उद्घाटन हमारे समर्पित स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए किया गया है। रोगी देखभाल के क्षेत्र में यह सुविधा केवल एक सुविधा नहीं है बल्कि कर्मियों के बच्चों को एक सुरक्षित और पोषक वातावरण प्रदान करने का प्रयास है। वहीं, अतिरिक्त सचिव रोली सिंह ने कहा, यह क्रेच काम करने वाले माता-पिता के लिए तनाव को कम करने और एक स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक वंदना तलवार, प्रिंसिपल डॉ गीतिका खन्ना और डॉ वंदना चक्रवर्ती भी मौजूद रहे। क्रेच की प्रभारी डॉ वंदना चक्रवर्ती ने कहा, हमारा क्रेच एक समय में 15 बच्चों की देखभाल के लिए सुसज्जित है, जो 6 महीने से 6 साल के बीच आयु वर्ग के बच्चों के लिए सुबह 8.30 बजे से 4.30 बजे तक संचालित होगा। उन्होंने बताया कि इस क्रेच के लिए टेबल, कुर्सियां, बेड, फर्नीचर, स्लाइड, झूले, विभिन्न प्रकार के खिलौने और शैक्षिक सामग्री ग्रेटर कैलाश लायंस सर्विस फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए हैं।