भारत
समुद्र में तेल रिसाव से निपटने के लिए आईसीजी ने किया मॉक ड्रिल
-आईसीजी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में प्रदूषण प्रतिक्रिया संगोष्ठी का किया आयोजन
नई दिल्ली, 23 मई : भारत की समुद्री सीमा में गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के साथ समुद्र के पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में दो दिवसीय ( 22-23 मई) संगोष्ठी और मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान तेल प्रबंधन एजेंसियों के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों ने अत्याधुनिक प्रदूषण प्रतिक्रिया उपकरणों को भी प्रदर्शित किया।
इस दौरान समुद्र में तेल रिसाव से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल की गई और राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिकता योजना के तहत सुरक्षित समुद्र और स्वच्छ तट सुनिश्चित करने के लिए आपसी तालमेल और प्रभावी कार्यान्वयन का प्रदर्शन किया गया। साथ ही बहुमूल्य समुद्री संसाधनों की सुरक्षा में सामूहिक जिम्मेदारी और भारतीय तटरक्षक के दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया गया।