दिल्ली

Safdarjung Hospital: सफदरजंग अस्पताल के प्रवेश द्वार अब स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नेताओं के नाम से सम्मानित

Safdarjung Hospital: सफदरजंग अस्पताल के प्रवेश द्वार अब स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय नेताओं के नाम से सम्मानित

नई दिल्ली। संविधान दिवस के अवसर पर सफदरजंग अस्पताल ने वीरवार को अपने सभी प्रवेश द्वारों का नामकरण किया। इस पहल के तहत मुख्य प्रवेश द्वार अब अरबिंदो द्वार के नाम से जाना जाएगा। चिकित्सा निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि यह कदम संविधान की मार्गदर्शक भावना और उन असाधारण नेताओं को श्रद्धांजलि है, जिनका विजन पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल आने वाले हर विजिटर को न्याय, बराबरी और देश की सेवा के मूल्यों की याद दिलाई जाएगी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चारू बाम्बा ने कहा कि इस पहल से अस्पताल समुदाय में गर्व की नई भावना उत्पन्न हुई है। एएमएस डॉ. आर. पी. अरोड़ा ने बताया कि अस्पताल के गेट नंबर 2 को नेताजी सुभाष द्वार, गेट नंबर 3 को महात्मा गांधी द्वार, गेट नंबर 4 को सरदार पटेल द्वार, गेट नंबर 5 को सरोजिनी नायडू द्वार, गेट नंबर 6 को राधाकृष्ण द्वार और गेट नंबर 7 को अटल द्वार के रूप में जाना जाएगा।

प्रत्येक नाम भारत की संवैधानिक यात्रा के एक विशेष पहलू को दर्शाता है। इनमें सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता, एकता, नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण के मूल्यों को प्रतिबिंबित किया गया है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि प्रवेश द्वारों का यह नामकरण देश के राष्ट्रीय आइकॉन और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अस्पताल के सम्मान और आभार को प्रकट करता है।

इस नए नामकरण से अस्पताल आने वाले लोग न केवल सुविधा का अनुभव करेंगे, बल्कि देशभक्ति और संविधान के मूल्यों की याद भी ताजा होती रहेगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button