सामुदायिक किचन के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन
सामुदायिक किचन के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-49 चौराहे के पास चल रही सामुदायिक रसोई में अब प्राधिकरण के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे। कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे। इसको लेकर प्राधिकरण की एम्प्लाइज एसोसिएशन ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।
नोएडा प्राधिकरण की एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि सीईओ डॉ. लोकेश एम की पहल पर सामुदायिक किचन में रोजाना जरूरमंद लोगों को एक समय निशुल्क भोजन दिया जा रहा है। इसको चलते हुए करीब 20-25 दिन का समय हो चुका है। रोजाना करीब 450 लोगों को खाना दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को एसोसिशन की एक बैठक की गई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामुदायिक किचन में प्राधिकरण के समूह क, ख, ग श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी वेतन में से 1100 रुपए प्रति कर्मचारी सहयोग करेंगे। इस मौके पर एसोसिशन के महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व वीरपाल, सचिव नीरज राणा व अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।