AccidentNationalउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में रेलवे स्टेशन पर RPF जवान की दिखी बहादुरी, यात्री की बचाई जान, सीसीटीवी वीडियो वायरल

रेलवे स्टेशन हापुड़ पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार यात्री की...

Hapur News : रेलवे स्टेशन हापुड़ पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार यात्री की जान बच गई। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब ट्रेन चलने के दौरान उसके पैर प्लेटफॉर्म पर लटक गए और वह प्लेटफॉर्म व कोच के बीच घिसटने लगा। मौके पर ड्यूटी दे रहे आरपीएफ के हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में खींच लिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग आरपीएफ जवान की तत्परता व साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार ये घटना 12 मई 2025 की सुबह 4.07 बजे की है। जब काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के रवाना होने के बाद हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार की नजर इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी। उन्होंने देखा कि एक यात्री के पैर प्लेटफॉर्म पर लटक रहे हैं और वह घिसट रहा है। बिना देरी किए आर्येंद्र दौड़कर कोच के पास पहुंचे और यात्री की बेल्ट पकड़कर उसे कोच के अंदर खींच लिया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया, क्योंकि यात्री का शरीर प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस सकता था। आरपीएफ के पोस्ट कमांडेंट राकेश यादव ने बताया कि यात्री को कोई चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि आरपीएफ का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। वहीं इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल आर्येंद्र की बहादुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग उनकी सूझबूझ और निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button