राज्यउत्तर प्रदेश

Rakesh Tikait: राकेश टिकैत 22 दिसंबर को महापंचायत में होंगे शामिल, किसानों की समस्याओं पर ग्रेटर नोएडा में रणनीति तैयार

Rakesh Tikait: राकेश टिकैत 22 दिसंबर को महापंचायत में होंगे शामिल, किसानों की समस्याओं पर ग्रेटर नोएडा में रणनीति तैयार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर आगामी 22 दिसंबर 2025 को होने वाली भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में परी चौक के पास स्थित प्रसिद्ध झंडे वाले मंदिर परिसर में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता बेगराज प्रधान द्वारा की गई, जबकि संचालन की जिम्मेदारी रॉबिन नागर और सुनील प्रधान ने संभाली।

बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान न होने पर महापंचायत के आयोजन की घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए व्यापक स्तर पर तैयारी करने का आह्वान किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि किसानों की आबादी निस्तारण, बैकलीज, किसान कोटे के प्लॉट, युवाओं को रोजगार, और जेवर एयरपोर्ट विस्थापन नीति में बदलाव जैसी कई गंभीर समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, जिनका समाधान न होने से किसान अत्यंत परेशान हैं। उन्होंने बताया कि टिकैत ने आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर के किसानों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया है।

मेरठ मंडल महासचिव अनित कसाना ने कहा कि अब गांव-गांव जाकर किसानों को संगठित किया जाएगा ताकि 22 दिसंबर को जीरो पॉइंट पर विशाल जनसमूह एकत्र हो सके और सरकार पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि तुगलपुर के झंडे वाले मंदिर फ्लाईओवर के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्य शुरू कर दिया है, जिसके लिए अधिकारीगणों का धन्यवाद किया गया।

प्रकाश फौजी ने कहा कि यह महापंचायत ऐतिहासिक साबित होगी और किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीनों प्राधिकरणों ने समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन बड़े स्तर पर होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकारी तंत्र की होगी। सुनील प्रधान ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में युवाओं को रोजगार न मिलने, किसानों को 64.7% मुआवजा न मिलने, बैक लीज की प्रक्रिया लंबित रहने और आबादी के निस्तारण जैसे मुद्दों पर अब और प्रतीक्षा संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महापंचायत के बाद आंदोलन और आक्रामक रूप ले सकता है।

बैठक में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे और सभी ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button