
अमर सैनी
नोएडा।चौड़ा गांव के पास बुधवार देर रात संयुक्त चेकिंग के दौरान सेक्टर-24 और सेक्टर-49 पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उनके दो साथियों को दबोच लिया। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-24 और सेक्टर-49 थाने की टीम संयुक्त रूप से सेक्टर-54 चौकी सेक्टर-57 रेड लाइट के मध्य चौड़ा गांव पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-34 कट की ओर से दो बाइक पर पांच लोग आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम के पीछा करने पर एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई। बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। गोली लगने से घायल हुए आरोपियों की पहचान गाजीपुर के गांव सुल्तानपुर निवासी सौरभ सिंह उर्फ हुकुम और बिहार के जिला वैशाली के गांव साजे बुजुर्ग निवासी विशाल गुप्ता उर्फ सिंगा के रूप में हुई। दोनों के पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए। वहीं, पुलिस टीम ने आरोपियों के अन्य तीन साथियों जिला चित्रकूट के गांव बधेड़ू निवासी आकाश सिंह, जिला इटावा के गांव सरसई निवासी फैजान खान उर्फ छोटू और जिला कासगंज के गांव नगरिया निवासी आकाश मौर्या को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद हुई हैं। वर्तमान में सभी थाना फेज-दो क्षेत्र के गांव भंगेल और सलारपुर में रह रहे थे। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। सौरभ पर चार व अन्य आरोपियों पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।