उत्तर प्रदेश : मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने की मुलाकात

Mathura News (सौरभ) : उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मथुरा की अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। प्रशांत कुमार अपने परिवार के साथ वृंदावन के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे थे और उन्होंने संत केलिकुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया।
संत प्रेमानंद महाराज की सलाह
मुलाकात के दौरान, पूर्व डीजीपी हाथ जोड़कर खड़े रहे, जिस पर संत प्रेमानंद महाराज ने उनसे कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और प्रदेश की सेवा में समर्पित कर दिया है। संत ने उन्हें अब भगवान का स्मरण करने और ऐसे कर्म करने की सलाह दी, ताकि अगले जन्म में फिर से मनुष्य योनि प्राप्त हो।
भगवान का स्मरण करने का महत्व
संत प्रेमानंद महाराज ने प्रशांत कुमार से कहा, “आप अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और समाज की सेवा कर चुके हैं। अब आप ईश्वर का सुमिरन करते रहिएगा। भगवान का स्मरण सभी विपत्तियों से बचा लेता है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मनुष्य जन्म 84 लाख योनियों में सबसे श्रेष्ठ है और हमें ऐसे कर्म करने चाहिए कि हम इस जन्म से नीचे न गिरें।
मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य
संत ने कहा कि मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य यही है कि हमारा शरीर भगवान की स्मृति में छूटे। उन्होंने प्रशांत कुमार से अपने आपको भगवान की शरण में समर्पित करने का आग्रह किया।