उत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
प्रतिभा सम्मान समारोह 14 जुलाई को होगा
प्रतिभा सम्मान समारोह 14 जुलाई को होगा
![समिति के संस्थापक दीपक भाटी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार होंगी](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/07/c639184a-72e4-41c3-ae37-37f1da86bd28_1656076057057-780x470.jpg)
अमर सैनी
नोएडा। राजेश पायलट शिक्षा समिति 14 जुलाई को नॉलेज पार्क के आईईसी कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। समिति के संस्थापक दीपक भाटी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार होंगी। प्रतिभा सम्मान समारोह में हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।