
नई दिल्ली, 30 अक्तूबर : समुद्री पोत निर्माण क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने और समुद्री सुरक्षा में योगदान देने वाले गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने 2023-24 में अपने अंतिम लाभांश के तौर पर 11.89 करोड़ रुपये का चेक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा।
इस दौरान जीएसएल के सीएमडी बृजेश कुमार उपाध्याय, रक्षा सचिव गिरिधर अरामने, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उपाध्याय के मुताबिक यह लाभांश, चुकता शेयर पूंजी का 40% है जो पूर्व में घोषित 100% के अंतरिम लाभांश से अलग है। इसके साथ ही कंपनी का लाभांश 140% यानि कुल 41.63 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि जीएसएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 108% लाभांश का भुगतान किया था।