पोस्टमार्टम हाउस में आपत्तिजनक स्थिति में मिले संविदाकर्मी को नौकरी से हटाया
पोस्टमार्टम हाउस में आपत्तिजनक स्थिति में मिले संविदाकर्मी को नौकरी से हटाया
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस का सफाईकर्मी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। वीडियो वायरल होने के बाद संविदा पर कार्यरत इस सफाईकर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है। दो मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो को सफाईकर्मी के साथी ने ही बनाया था। मामले में संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की जगह और शव रखे जाने वाले कमरे का यह वीडिया है। लिहाजा इसे पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस में दो सफाईकर्मियों की ड्यूटी रोजाना रहती है। वहीं, दोपहर में पोस्टमार्टम के लिए एक-एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट जाता है। यह वीडियो डॉक्टर और फार्मासिस्ट के पहुंचने से दो घंटे पहले का बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी डॉक्टर जैसलाल ने बताया कि वीडियो देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यह सफाईकर्मी संविदा पर कार्यरत है। इसे नौकरी से निकाल दिया गया है। इस संबंध में दोपहर तक पत्र जारी कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो की पूरी जांच के बाद पुलिस कार्रवाई भी की जा सकती है।