उत्तर प्रदेश

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के द्रोण मेले में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

ग्रेटर नोएडा के द्रोण मेले में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

रिपोर्ट: अमर सैनी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गुरु द्रोण मेले में दो युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसों की बरसात करने लगे। युवकों को हुड़दंग करते देख मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पर लाठियां भाजीं। जिसके बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार की रात गुरु द्रोण मेले में दो युवकों के उत्पात से मेले का माहौल बिगड़ गया, जिसके बाद पुलिस को सख्त एक्शन लेना पड़ा। वायरल वीडियो में पुलिस को युवकों पर जमकर लाठियों की बरसात करके उन्हें गिरफ्तार करते हुए देखा जा सकता है। बता दें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी दनकौर कस्बे में बड़े धूमधाम से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कस्बे और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग मेले का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं लेकिन शुक्रवार की रात मेले में किसी बात को लेकर दो युवकों का झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात-लात तक जा पहुंची। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और मेले में हडकंप मच गया। Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के द्रोण मेले में हुड़दंग मचाने वाले दो युवकों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button