Noida Crime: सेंट्रल नोएडा थाना फेस 3 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़
सेंट्रल नोएडा थाना फेस 3 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी की तरफ चेकिंग की जा रही थी। उसे दौरान एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को संधिक्त लगने पर रोकने का इशारा किया गया। पर बाइक सवार बदमाश रुकने की वजह भागने लगे। पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा फायरिंग करने पर एक बदमाश को पैर में गोली लगी। गोली लगने से बदमाश घायल हो गिर गया। वही दूसरे बदमाश को भी पुलिस द्वारा पकड़ा लिया गया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा में बताया कि दोनों ही शातिर किस्म के चोर हैं। इनका आपराधिक इतिहास भी काफी है। दोनों चोरों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक साथी जिसका नाम रविंद्र उर्फ काले है। जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। वह बड़ी-बड़ी कंपनियों की रेकी कर दोनों बदमाशों को बताया करता था। पूर्व में भी एक वेयरहाउस में से भारी मात्रा में मोबाइल चोरी किए गए थे। बदमाशों के कब्जे से चोरी किए हुए 42 फोन, अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं। दोनों ही बदमाशों से और पूछताछ की जा रही है।