Hapur News : हापुड़ में पुलिस की गौकशों से हुई मुठभेड़, दोनों अपराधी हुए लंगड़े, जंगल में कर रहे थे गौकशी

Hapur News : हापुड़ में पुलिस की गौकशों से हुई मुठभेड़, दोनों अपराधी हुए लंगड़े, जंगल में कर रहे थे गौकशी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में थाना बहादुरगढ़ पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से दो गौकश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।
क्या है पूरा प्रकरण
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बाहदुरगढ़ पुलिस गौकशी के संभावित जगहों पर गश्त कर रही थी। मगर जैसे ही पुलिस बदरखा के जंगल के पास पहुंची तो जंगल से एक गौवंश के चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस दौरान पुलिस टीम आवाज सुनकर अलर्ट हो गई और जंगल में पहुंची तो एक गाय दिखाई। इस दौरान पुलिस को वहां देखकर भगदड़ मच गई, दो लोग मौके से भागने लगे। पुलिस उनका पीछा करने लगी तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों लोग पैर में गोली लगने से घायल होकर नीचे गिर गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या बोले अफसर
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक, एक प्रतिबंधित पशु व गौकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम सलमान और नौशाद बताया है।