नोएडा में सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, OYO होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर के ओयो होटल में चल रहे देहव्यापार का पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार कर तीन किशोरियों और चार युवतियों को रेस्क्यू कराया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने दूसरे राज्यों से बुलाकर देहव्यापार करवा रहे थे। मामले में इमारत के मालिक सुरेंद्र यादव समेत तीन आरोपी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जिन तीन किशोरियों को छुड़ाया गया है, उन्हें बिहार और अन्य राज्यों से बुलाया गया था। ग्राहकों से 1000 से 2000 रुपये लिए जा रहे थे। जब भी किशोरियां विरोध करती थीं तो उन्हें डराया-धमकाया जाता था।