Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सौहार्द बिगाड़ने पर पुलिस का एक्शन, युवक गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सौहार्द बिगाड़ने पर पुलिस का एक्शन, युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय के धार्मिक ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक हरकत करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मामला बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का है, जहां देव गुर्जर नामक युवक का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवक विशेष समुदाय पर भद्दी गालियां देता और पाक ग्रंथ कुरान को आग लगाता दिखाई दे रहा है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और सोशल मीडिया पर फैलाए गए वीडियो के स्रोत और अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई