
अमर सैनी
नोएडा। थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने उसकी मां को काट लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि हरबीर गौतम ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के सामने सचिन पुत्र राधे रहते हैं। पीड़ित के अनुसार सचिन ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है, जो भारत में वैन है। पीड़ित का आरोप है कि सचिन के पिटबुल डॉग ने उसकी मां को काट लिया, जिसका उपचार उन्होंने सरकारी अस्पताल में करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।