फूल मंडी में दो गुटों में झड़प, 15 गिरफ्तार
फूल मंडी में दो गुटों में झड़प, 15 गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। फेज-2 स्थित फूल मंडी में गुरुवार दोपहर दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और मारपीट की। इस दौरान कपड़े तक फाड़ दिए गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों गुटों के 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 32 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई।
विवाद की शुरुआत गाजियाबाद के मुस्तकीम और हल्द्वानी निवासी यूनुस के बीच हुई। दोनों गुट एक ही समुदाय के हैं। देखते ही देखते वहां मौजूद उनके समर्थक दो गुटों में बंट गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और कुर्सियों से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना में सावेज और शफीक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों गुटों से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा, लेकिन किसी भी गुट ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। इसके बाद पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पहले पक्ष ने मुस्तकीम उर्फ बबलू, मोहम्मद मेहरबान, सावेज और दूसरे पक्ष ने आमिर, शफीक, यूनुस और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी हृदेश कठेरिया का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं फेस टू सब्जी मंडी सचिव पंकज कुमार शर्मा का बड़ा एक्शन लेते हुए दुकानदारों के बीच हुई आपसी लड़ाई इनकी दुकान लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।