राज्यहरियाणा

झूठ बोलकर गुमराह करने वालों से जनता रहे सावधान- नायब सिंह सैनी

झूठ बोलकर गुमराह करने वालों से जनता रहे सावधान- नायब सिंह सैनी

आने वाले दिनों में होंगी 50 हजार नई भर्तियां – मुख्यमंत्री

रिपोर्ट :कोमल रमोला

चंडीगढ़, 22 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के हित में अनेक निर्णय लिये हैं। आज प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। आने वाले समय में प्रदेश में 50 हजार और भर्तियां की जाएंगी।

मुख्यमंत्री आज जिला करनाल में आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का केवल वादा किया, न प्लाटों के कागज दिये और न कब्जा। जबकि हमारी सरकार ने ऐसे 20 हजार लोगों को प्लाटों का कब्जा भी दिया और कागज भी। जो बच गए हैं, उन्हें भी प्लाट दिये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 2 किलोवाट तक के कनेक्शनधारकों को बिजली सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा। जितनी यूनिट खपत होगी उसी का बिल भरना पड़ेगा। एक महीने तक उपभोक्ता के बाहर जाने पर उसका बिल शून्य आयेगा। इतना ही नहीं, सरकार ने 1.80 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर 2 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कार्य पर एक लाख रुपये खर्च आता है जिसमें से 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी हरियाणा सरकार वहन करेगी। सोलर पैनल से यदि बिजली खपत होने के बाद बिजली बचती है तो उसे विद्युत निगम खरीदेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एक लाख रुपये वार्षिक आय से कम वाले 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड देकर राज्य परिवहन की बसों में एक साल में 1000 किमी तक की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरों में गरीबों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये जा रहे हैं। 14 शहरों में 15 हजार लोगों को प्लाट दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आज आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। सरकार 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च उठा रही है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है। उनके समय में न तो बिजली मिलती थी और गैस सिलेंडर के लिए लोगों को लम्बी लाइनें लगती थी। आज हमारी डबल इंजन की सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है और रसोई गैस सिलेंडर भी सहजता से मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहा कि जिनके बहीखाते खराब हैं वही दूसरों का हिसाब पूछ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को गाली भी देते हैं और गले भी मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने संविधान की प्रति उठाकर लोगों से बार-बार कहा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो संविधान खत्म हो जायेगा। जबकि वास्तविकता यह है कि श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों से संविधान के अनुरूप देश चलाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो संविधान भूल जाती है।

इस मौके पर विधायक श्री हरविंद्र कल्याण, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री संजय बठला, उपायुक्त श्री उत्तम सिंह, एसपी श्री मोहित हांडा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button