Faridabad: फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 9 की जनता सीवर ओवरफ्लो से परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा

Faridabad: फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 9 की जनता सीवर ओवरफ्लो से परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 9 में पिछले छह महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। सनातन धर्म मंदिर वाली गली के निवासी इस गंदगी और बदबू भरे माहौल में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोग अब विरोध प्रदर्शन और घेराव की चेतावनी दे रहे हैं।
गली में बहते सीवर के गंदे पानी की वजह से घरों के अंदर तक बदबू फैल गई है। कई घरों में बाथरूम से सीवर का पानी वापस आने लगा है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है, जबकि स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बदले मौसम के साथ इस गंदे पानी में मच्छरों की बढ़ती संख्या से टाइफाइड और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्रीय विधायक सतीश फागना और वार्ड नंबर 9 की नवनियुक्त पार्षद के पति नीरज भाटिया को इस समस्या से अवगत कराया। प्रशासन को भी लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। लोगों का आरोप है कि विधानसभा और नगर निगम चुनावों में उन्होंने बीजेपी को इसलिए वोट दिया था कि क्षेत्र का विकास होगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन पिछले छह महीनों से वे सरकार की नाकामी का खामियाजा भुगत रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इससे पहले कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के कार्यकाल में भी इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ, जिससे कई कॉलोनियां पिछड़ गईं। इस बार बीजेपी सरकार को ट्रिपल इंजन की ताकत देकर जनता ने बड़ी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन अब वे निराश हैं। यदि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो स्थानीय निवासी विधायक सतीश फागना और नगर निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे।
………….