पानी, बिजली और लिफ्ट की समस्या को लेकर निवासियों का फूटा गुस्सा
पानी, बिजली और लिफ्ट की समस्या को लेकर निवासियों का फूटा गुस्सा

अमर सैनी
नोएडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में परेशानी कम होने की बजाए रोज बढ़ रही है। आए दिन पानी, बिजली और लिफ्ट की समस्या से लोग परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर इस समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। इन समस्याओं से परेशान होकर गुरुवार को निवासियों ने मामले की शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में निवासियों ने बताया कि सोसायटी में करीब 4700 परिवार रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी में बिजली और पानी के अलावा सबसे बड़ी समस्या लिफ्ट की है। लिफ्ट में आए दिन कोई न कोई फंसता रहता है। अब लिफ्ट में चढ़ने पर भी डर लगता है। कई बार बिल्डर से इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। इसी तरह बिजली की समस्या है। प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं। बेवजह कभी भी लाइट काट दी जाती है। बुधवार रात करीब 9 बजे पूरी सोसायटी में लाइट नहीं है। इन सभी समस्याओं के बारे में कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, पुलिस कमिश्नर, रजिस्ट्रार, बिल्डर और संबंधित एजेंसी से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सोसायटी के लोगों ने शिकायत की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।