ट्रेंडिंगभारत

UNIRAJ RESULT 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BA सेकेंड और थर्ड ईयर का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक

UNIRAJ RESULT 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BA सेकेंड और थर्ड ईयर का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। छात्र uniraj.ac.in पर रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UNIRAJ RESULT 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BA सेकेंड और थर्ड ईयर का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। छात्र uniraj.ac.in पर रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 UNIRAJ RESULT 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BA सेकेंड और थर्ड ईयर का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक

राजस्थान यूनिवर्सिटी (UNIRAJ) ने बीए सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। जो छात्र लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी खबर है। अब वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Hero Image

UNIRAJ RESULT 2025  घोषित होने की तिथि:

27 जून, 2025

 ऐसे करें UNIRAJ RESULT 2025 चेक

आप निम्नलिखित आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

UNIRAJ RESULT 2025:  स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  1. सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।

  2. होम पेज पर “STUDENT CORNER” सेक्शन पर क्लिक करें।

  3. इसके बाद “RESULT” लिंक पर क्लिक करें।

  4. संबंधित परीक्षा के लिंक (BA Part 2 / BA Part 3) पर क्लिक करें।

  5. अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

  6. आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक देखें।

  7. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

UNIRAJ RESULT 2025: रिजल्ट में क्या-क्या जांचना है?

रिजल्ट देखने के बाद छात्र निम्नलिखित जानकारियों की सही से जांच करें:

  • अपना पूरा नाम

  • माता-पिता का नाम

  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर

  • जन्मतिथि

  • प्राप्त अंक और कुल अंक

  • रिजल्ट स्टेटस (पास/फेल)

Uniraj Result 2025 Declared: जारी हुआ राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए सेकेंड व थर्ड ईयर रिजल्ट, यह रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक | Times Now Navbharat

 यूनिराज द्वारा पहले जारी रिजल्ट

राजस्थान यूनिवर्सिटी पहले ही नीचे दिए गए कोर्सों के रिजल्ट जारी कर चुकी है:

  • बीएससी पार्ट-2

  • बीएससी पार्ट-3

  • बीएससी ऑनर्स पार्ट-3

  • बीएससी होम साइंस पार्ट-2

  • बीएससी होम साइंस पार्ट-3

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button