OnePlus 13T का लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स लीक, मिलेगा कॉम्पैक्ट और पावरफुल फ्लैगशिप
OnePlus 13T का लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स हुए लीक। जानिए डुअल-कैमरा सेटअप, क्विक की, Snapdragon 8 Gen चिपसेट और 120Hz OLED डिस्प्ले समेत क्या होगा खास।

OnePlus 13T का लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स हुए लीक। जानिए डुअल-कैमरा सेटअप, क्विक की, Snapdragon 8 Gen चिपसेट और 120Hz OLED डिस्प्ले समेत क्या होगा खास।
OnePlus 13T का लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानिए
OnePlus एक बार फिर टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने को तैयार है। कंपनी जल्द ही अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। डिजिटल चैट स्टेशन और अन्य लीक रिपोर्ट्स ने इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की झलक दी है।
डिजाइन हुआ लीक, दिखा नया कैमरा मॉड्यूल
लीक्स के मुताबिक, OnePlus 13T में बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह डिजाइन पिछले OnePlus फोन्स से अलग है और ज्यादा मॉडर्न और क्लीन लुक देता है। कैमरा मॉड्यूल हल्का उभरा हुआ दिखाई दे रहा है। अभी तक कंपनी ने फोन का पूरा ऑफिशियल टीज़र जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ पोस्टर्स में इसके डाइमेंशन और मोटाई की जानकारी मिल चुकी है।
iPhone 16 Pro से की गई तुलना
OnePlus 13T के डिस्प्ले को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह iPhone 16 Pro की डिस्प्ले क्वालिटी को टक्कर देगा। हालांकि स्क्रीन साइज छोटा होगा, लेकिन क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह फोन OnePlus 13 की तुलना में ज्यादा कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होने वाला है।
पहली बार मिलेगा नया Quick Key फीचर
OnePlus 13T में इस बार अलर्ट स्लाइडर की जगह Quick Key नाम का नया शॉर्टकट बटन दिया जाएगा। यह बदलाव एप्पल के हार्डवेयर इनोवेशन से प्रेरित माना जा रहा है। चीन में OnePlus के प्रेसिडेंट ली जी लुइस ने इस फीचर की झलक एक टीज़र पोस्टर में दी है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स के अनुसार OnePlus 13T में मिलने वाले हैं ये दमदार फीचर्स:
-
डिस्प्ले: 6.3-इंच 1.5K OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
-
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट
-
रैम और स्टोरेज: 16GB LPDDR5X RAM + 512GB UFS 4.0
-
सॉफ्टवेयर: Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स
-
बैटरी: बड़ी बैटरी का वादा, डिटेल्स जल्द सामने आ सकते हैं
कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में हो सकता है बेस्ट डिवाइस
अगर ये लीक्स और स्पेसिफिकेशन्स सही साबित होते हैं तो OnePlus 13T अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस साबित हो सकता है। इसका प्रीमियम डिजाइन, iPhone जैसी डिस्प्ले क्वालिटी और Quick Key जैसे इनोवेशन इसे बाकी डिवाइसेज़ से अलग बना सकते हैं।
Ambedkar Jayanti 2025: पूरे प्रदेश में विविध कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे हिस्सा