हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दिखी भक्तों की भारी भीड़
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती को लेकर तमाम हनुमान भक्त लंबी लाइन में कतार में लगे हुए दिखाई दिए। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा इंतज़ाम हुए थे। इसी के चलते एक टीम लगाई गई जिससे धक्का मुक्की ना हो श्रद्धालु तसल्लीपूर्वक दर्शन कर सके। मंदिर में जो टीम है वह यही कह रही है सभी हनुमान भक्त दर्शन करें और बाबा का आशीर्वाद लेकर जाए। इस अवसर पर जो जनता बाबा के दर्शन करने के लिए लगातार लंबी कतार में लोग चल रहे थे। इस भीषण गर्मी के बावजूद भी दर्शन करने से लोग पीछे नहीं है रहे हैं। वही मंदिर के पंडित सुरेश और एक छोटे से बच्चे ने हनुमान चालीसा पढ़ कर सुनाई।