PM मोदी के जन्मदिन पर RWA प्रकोष्ठ शाहदरा जिला भाजपा, निगम पार्षद द्वारा रक्तदान शिविर और हेल्थ कैंप का आयोजन

PM मोदी के जन्मदिन पर RWA प्रकोष्ठ शाहदरा जिला भाजपा, निगम पार्षद द्वारा रक्तदान शिविर और हेल्थ कैंप का आयोजन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।वही दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रक्तदान कार्यक्रम में पहुंचे इस कार्यक्रम में शाहदरा जिला के अध्यक्ष संजय गोयल,गीता कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीमा भगत और स्थानीय लोग मौजूद रहे।दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के तरफ से रक्तदान कार्यक्रम पूरी दिल्ली में किया जा रहा है। लगातार 17 तारीख से चल रहा है।आज गीता कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस आयोजन के अंतर्गत बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने इस मुहिम में शामिल होकर रक्तदान किया।जो रक्तदान दिया जा रहा है यह देश के और समाज के लोगों को काम आएगा। रक्तदान महादान है।
निगम पार्षद नीमा भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कथन है की सेवा सुशासन और गरीबों का कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी जाए इसी श्रृंखला में उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में उन्होंने रक्तदान शिविर लगाकर जन्म सामान्य व्यक्तियों को रक्तदान करने का अब वहां किया। इस अवसर पर फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में जन्म सामान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर अपनी देह की निशुल्क जांच करवाई। सेवा पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सफाई अभियान डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया के खिलाफ अभियान व आम व्यक्तियों को कहीं पर भी पूरा या मालवा नहीं डालें इसके लिए भी प्रेरित व जागरूक किया गया।