दिल्ली में अब डेंगू का खतरा लगा मंडराने, गीता कॉलोनी में दवाई का छिड़काव और फागिंग अभियान शुरू

दिल्ली में अब डेंगू का खतरा लगा मंडराने, गीता कॉलोनी में दवाई का छिड़काव और फागिंग अभियान शुरू
रिपोर्ट: रवि डालमिया
मौसम में तबदीली आने के साथ अब डेंगू का खतरा भी शहर पर मंडराने लगा है। इस मौसम में डेंगू मच्छर पैदा होता है। मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए की जा रही फागिंग। वर्षा ऋतु के कारण मच्छरों की बढ़ती हुई संख्या पर अंकुश लगाने के लिए और कॉलोनी में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए जगह-जगह मच्छरों की दवाई या फॉगिंग का काम शुरू करवाया गया है। गीता कॉलोनी वार्ड में निगम पार्षद नीमा भगत के निर्देश अनुसार मलेरिया विभाग विभिन्न क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने व क्षेत्रीय निवासियों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए जगह-जगह दवाई का छिड़काव या फागिंग को चलाई है।
इस दिशा में गीता कॉलोनी स्थित नगर निगम प्राथमिक विद्यालय व 18 ब्लॉक क्षेत्र में फागिंग व मच्छरों के प्रजनन पर अंकुश लगाने के लिए दवाई का छिड़काव करवाया गया। मलेरिया विभाग के कर्मचारी जगह-जगह कीटनाशक दवा के साथ फागिंग करते हुए स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है डेंगू के प्रति भी जागरूक रहे और अपने घरों के आस-पास पानी ना जमा होने से रोके क्योंकि ऐसे में ही डेंगू का लारवा पैदा होता है और डेंगू का मच्छर जन्म लेता है। जिससे की लोगों को डेंगू होने का खतरा बढ़ता है। वही अपने घरों के कुलर, गमले आदि अन्य पानी कि टेंकियां साफ करनी चाहिए। ताकि डेंगू का लारवा किसी कीमत पर ना पनप पाए। उन्होंने बताया कि लोगों को अपने आस-पास के एरिया की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए और डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। नीमा भगत ने मलेरिया विभाग को समूचे क्षेत्र में मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से दवाई के छिड़काव एवं फॉगिंग की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से करवाने का निर्देश दिया।