Greater Noida Crime: धर्मकांटों पर घटतौली का हाईटेक खेल, SWAT टीम ने 4 आरोपी पकड़े, 50 लाख की ठगी का खुलासा

Greater Noida Crime: धर्मकांटों पर घटतौली का हाईटेक खेल, SWAT टीम ने 4 आरोपी पकड़े, 50 लाख की ठगी का खुलासा
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर पुलिस और SWAT टीम ने धर्मकांटों पर इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट की मदद से वजन घटाने वाले हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं, जो अब तक लाखों रुपये की ठगी कर कई कंपनियों और आम लोगों को चूना लगा चुके हैं। गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों में सक्रिय थे और धर्मकांटों में चिप लगाकर रिमोट से वजन अपनी मर्जी के मुताबिक घटाते थे। इसके बदले में धर्मकांटा मालिकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक चिप्स बेचकर करीब 50 लाख रुपये कमा लिए हैं। पुलिस ने मौके से 30 इलेक्ट्रॉनिक चिप्स, 67 रिमोट, एक लैपटॉप, सोल्डर मशीन समेत कई उपकरण बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 75 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
गिरोह धर्मकांटा मालिकों को लालच देकर उनकी मशीनों में खास चिप्स और कनेक्टिव वायर लगाते थे। रिमोट के जरिए वजन घटाकर करोड़ों का मुनाफा कमाया जाता था। इन चिप्स की लागत 10-20 हजार रुपये थी, लेकिन इन्हें 5-10 लाख रुपये तक बेचा जाता था। पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि उसने यह चिप एक ऑनलाइन साइट से बनवाई थी। यह गिरोह भारत के कई राज्यों में सक्रिय था और इनका नेटवर्क इतना मजबूत था कि स्क्रैप माफिया और बिल्डिंग मटीरियल माफिया तक चिप्स सप्लाई की जाती थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कपिल कुमार, मनमोहन सिंह, विनय कुमार शर्मा और धीरज शर्मा शामिल हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके संपर्कों की जांच कर रही है।