Noida vehicle theft: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सेक्टर-58 पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, 15 दोपहिया वाहन बरामद

Noida vehicle theft: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सेक्टर-58 पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, 15 दोपहिया वाहन बरामद
नोएडा और दिल्ली एनसीआर में लगातार दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में कुल 32 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अनुराग पुत्र अजय पांडे और देवदत्त शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा को एनआईबी चौकी बॉर्डर खोड़ारोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के वाहन चोर हैं और रेकी कर भीड़भाड़ वाली मार्केट, औद्योगिक क्षेत्रों और कंपनियों की पार्किंग को निशाना बनाते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी नोएडा, दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर दोपहिया वाहन चोरी करते थे। चोरी के बाद वे वाहनों को ऐसी सुनसान जगहों पर छुपा देते थे, जहां लोगों का आना-जाना न के बराबर हो। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी समय-समय पर अपने ठिकाने और इलाके बदलते रहते थे। जांच में यह भी सामने आया है कि इन बदमाशों ने अब तक नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में 100 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों में से एक बाइक नवंबर माह में आम्रपाली सिलिकॉन सिटी, सेक्टर-76 नोएडा से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-113 नोएडा में मुकदमा पहले से दर्ज है। इसी तरह कई अन्य दोपहिया वाहन दिल्ली और आसपास के इलाकों से चोरी किए गए थे।
डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और वाहन चोरी को ही अपना मुख्य धंधा बना रखा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी के वाहनों की सप्लाई कहां और किस नेटवर्क के जरिए की जाती थी। नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता बताया है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





