Noida Sewer Project: 15 साल पुरानी अधूरी सीवर परियोजना पर काम शुरू, 25 हजार लोगों को राहत

Noida Sewer Project: 15 साल पुरानी अधूरी सीवर परियोजना पर काम शुरू, 25 हजार लोगों को राहत
नोएडा। सेक्टर-143, गढ़ी-शहदरा में प्राधिकरण ने 15 साल से अधूरी पड़ी सीवर लाइन को मेन ड्रेन से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग ढाई करोड़ रुपये है।
ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन के अनुसार, सीवर लाइन अधूरी होने के कारण लोगों को गंदगी और बदबू झेलनी पड़ रही थी। 15 साल पहले डाली गई लाइन मेन ड्रेन से नहीं जुड़ी थी, जिससे ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई थी।
अब प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर टेंडर जारी कर कनेक्शन को मेन ड्रेन से जोड़ा जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष भाटी और ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष वीर सिंह प्रधान ने इसे लोगों की जीत बताया और प्राधिकरण के अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस परियोजना के पूरा होने के बाद करीब 25 हजार लोगों को राहत मिलेगी।





