नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नोएडा में बीते दिन कोतवाली सेक्टर 39 में पुलिस के साथ दादरी रोड के पास मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक बदमाश फिरोजाबाद का रहने वाला भोला के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आशीष शर्मा और आकाश ठाकुर के रूप में हुई है।
नोएडा DCP रामबदन सिंह का कहना है कि 4 अक्टूबर को इन बदमाशों ने सेक्टर 39 इलाके में एक घर में घुसकर लाखों का माल चोरी कर लिया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल बाइक और चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी,मिली जानकारी में पता चला है कि, गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए तीनों ने मिलकर घर में चोरी की थी चोरी और नशे के भी आदी थे। पकड़े गए चोर नोएडा NCR क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। बता दें कि, यह मुठभेड़ सेक्टर 39 थाना पुलिस की सेक्टर 42 के जंगल में हुई थी।