नोएडा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों और लोगों को किया चेक
नोएडा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों और लोगों को किया चेक
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। पिछले कुछ दिनों से चेकिंग अभियान काफी तेजी के साथ चल रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा में बीती रात चेकिंग अभियान चलाया गया। CP लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ADCP मनीष कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ की चेकिंग। खासतौर से संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों और लोगों को चेक किया गया। नियमों का पालन न करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई।
पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर ये अभियान चलाया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जाम मुक्त बनाने और साथ ही अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण और पार्किंग को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर ये अभियान चलाया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से दुकान लगाने वाले तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।