Noida: नोएडा पुलिस ने 1600 लीटर अवैध शराब नष्ट कराई

Noida: नोएडा पुलिस ने 1600 लीटर अवैध शराब नष्ट कराई
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को करीब 1600 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार माल निरस्तीकरण अभियान के तहत की गई। अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है।
इस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा और अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेंट्रल नोएडा और प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया। अवैध शराब की बोतलों को गड्ढा खुदवाकर मिट्टी से दबाया गया ताकि इसे पुनः इस्तेमाल या बिक्री के लिए उपलब्ध न कराया जा सके।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के वितरण और बिक्री को रोकने के लिए उठाया गया एक सख्त कदम है। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों पर सतत निगरानी रखी जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई





