राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Food Safety: नोएडा में दीपावली के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग का छापामार अभियान जारी

Noida Food Safety: नोएडा में दीपावली के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग का छापामार अभियान जारी

रिपोर्ट: अजीत कुमार

दीपावली के त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापामार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य उत्पादों की जांच और अवशेष नष्ट करने की कार्रवाई जारी रखी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय, ओ. पी. सिंह और विशाल गुप्ता की टीम ने ग्राम मामूरा, सेक्टर 66 स्थित बीकानेर स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना और ग्रेट एवरग्रीन स्वीट्स से छेना स्वीट्स का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने सिकंदराबाद रोड, लडपुरा स्थित माधव स्वीट्स से खोया का नमूना लिया और लगभग 16 किग्रा प्रदूषित खोया नष्ट कराया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह और अमर बहादुर सरोज की टीम ने पनवारी स्थित मेघम स्वीट्स से बर्फी का नमूना, घोड़ी बच्चेड़ा स्थित पालम स्वीट्स से कलाकंद का नमूना, तथा राम प्रीत द्वारा मोटर साइकिल से सप्लाई किए जा रहे लगभग 75 किग्रा रसगुल्ले से नमूना लिया। प्रथम दृष्टया मिलावटी पाए जाने के कारण अवशेष नष्ट कर दिए गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र नाथ वर्मा की टीम ने फेस 2 सब्जी मंडी स्थित चौधरी डेयरी और जे के पनीर भंडार से पनीर के नमूने लिए। लगभग 92 किग्रा पनीर प्रथम दृष्टया मिलावटी और प्रदूषित पाए जाने के कारण नष्ट किया गया। इस प्रकार कुल आठ नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा कि जनपद में अभियान लगातार जारी रहेगा और त्योहारी सीजन में जनता को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button