Noida Fire: नोएडा की प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक
Noida Fire: नोएडा की प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बी-79 स्थित इस फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। आग बुझाने के लिए 30 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। फैक्ट्री के कर्मचारी आग लगते ही बाहर भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
आग इतनी भयंकर थी कि बगल की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में रखे करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर विभाग की यूनिट आग बुझाने में लगातार जुटी हुई है। स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी जी-जान से प्रयास कर रहे हैं।