Noida: नोएडा में किसानों की महापंचायत, 11 सूत्रीय मांगों पर आंदोलन तेज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Noida: नोएडा में किसानों की महापंचायत, 11 सूत्रीय मांगों पर आंदोलन तेज, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
नोएडा। अपनी लंबित मांगों को लेकर भाकियू लोकशक्ति का धरना साढ़े तीन माह से जारी है। बुधवार को फैलेदा कट पर आयोजित महापंचायत में सैकड़ों किसान एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर प्रशासन का मौन रवैया अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
11 सूत्रीय मांगों पर अड़ा किसान संगठन
किसानों ने कहा कि वर्ष 2009 में हुए भूमि अधिग्रहण की समस्याएं आज भी अनसुलझी हैं। जेवर एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित परिवार आज भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। विस्थापित परिवारों को पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले भूखंडों की रजिस्ट्री तक नहीं कराई गई है। किसानों ने प्रशासन से मांग की कि स्थानीय लोगों को क्षेत्र में स्थापित होने वाले शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और कंपनियों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिले। साथ ही नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का लाभ सभी किसानों को दिया जाए। गांवों के चारों ओर 500 मीटर भूमि आबादी क्षेत्र के रूप में छोड़ी जाए और अधिग्रहण के बदले मिलने वाले भूखंड सेक्टर में उपलब्ध कराए जाएं।
पुलिस और किसानों में झड़प, माहौल तनावपूर्ण
महापंचायत के दौरान यमुना प्राधिकरण के एसडीओ शैलेंद्र सिंह और एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्हें किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, इसी बीच किसानों ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर उनके साथियों को महापंचायत में आने से पुलिस ने रोका, जिससे गुस्से में कुछ किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी हुई। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद किसान पुनः महापंचायत स्थल पर लौट आए और शांतिपूर्वक बैठक जारी रही।
किसानों ने घोषणा की कि आंदोलन का अगला चरण 18 नवंबर को रौनिजा में सभी संगठनों की सहमति से तय किया जाएगा। भाकियू लोकशक्ति ने साफ कहा कि जब तक प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ




