उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: नोएडा में फर्जी फाइनेंस गिरोह का पर्दाफाश: तीन गिरफ्तार, 5 लग्जरी कारें और 28 फर्जी दस्तावेज बरामद

Noida: नोएडा में फर्जी फाइनेंस गिरोह का पर्दाफाश: तीन गिरफ्तार, 5 लग्जरी कारें और 28 फर्जी दस्तावेज बरामद

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-2 और सीआरटी स्वाट-02 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फाइनेंस के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से पांच लग्जरी वाहन तथा 28 फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को फूलमंडी के पास अमित गुप्ता, अनुराग उर्फ अमित और नवीन भावरी को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर वाहनों को बैंक फाइनेंस पर खरीदा और किश्त जमा किए बिना उन्हें कम कीमत पर अलग-अलग राज्यों में बेच दिया। आरोपी ग्राहकों को आश्वासन देते थे कि दो-तीन माह में वाहन की एनओसी दी जाएगी। बैंक एजेंट जब किश्त न जमा होने पर दिए गए पते पर संपर्क करते थे, तो पता फर्जी निकलता था।

साथ ही, गिरोह ने एक ही वाहन की आरसी से पहले दर्ज हाइपोथेकशन हटवाकर उसी गाड़ी पर दोबारा लोन भी करवा लिया। पुलिस जांच में पता चला कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में इस तरह की धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित गुप्ता (44 वर्ष), निवासी मॉडल टाउन, दिल्ली; अनुराग उर्फ अमित (27 वर्ष), निवासी खैर, अलीगढ़; और नवीन भावरी (48 वर्ष), निवासी पठानकोट, पंजाब के रूप में हुई। अमित गुप्ता के खिलाफ दिल्ली और गौतमबुद्धनगर में पहले से भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थार, ग्रैंड विटारा, किया सेल्टॉस, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और अर्बन क्रूजर टैजर सहित पांच लग्जरी वाहन और आधार कार्ड, पैन कार्ड, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कुल 28 दस्तावेज जब्त किए। पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और इस नेटवर्क से जुड़े बैंकिंग फर्जीवाड़े की भी जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button